सफल जीवन के लिए अनमोल वचन

लोग क्या कहतें हैं इस आधार पर यदि सुखी , दुखी होने की आदत डालेंगे तो सदैव दुख भोगना पड़ेगा , क्योंकि यह संभव नहीं कि सब लोग आपकी मनमर्जी के बन जाएं और वैसे ही आचरण करे , जैसे कि आप चाहते हैं ।





अपना धर्म , अपनी संस्कृति अथवा अपनी सभ्यता छोड़कर दूसरों की नकल करने से कल्याण की संभावनाए समाप्त हो जाती है ।







कुविचारों और दुर्भावनाओं के समाधान के लिए स्वाध्याय , सत्संग  , मनन और चिंतन यह चार ही उपाय है ।






अपनी सीमा और शक्ति से परे की आकांक्षाएं बना लेना बड़ी भारी भूल है । ऐसे लोगों की आकांक्षाएं कभी पूरी नहीं होती ।











दोष तो अपना होता है पर अभिमान के कारण दूसरों में दोष दिखता है, नारद जी भी इसे नहीं समझ पाए , जब भगवान ने माया खींची तब समझ पाए ।






सत्य व न्याय की लड़ाई में भले ही मारे जाओ पर कायर होकर पीठ दिखाकर नहीं भागना चाहिए ।








जो लोग दूसरों को पढ़ते हैं वे बुद्धिमान होते हैं लेकिन जो खुद को पढ़ते हैं वे प्रबुद्ध होते हैं ।









चलते हुए व्यक्ति का कभी असावधानी वस पांव फिसलकर पतन हो जाये , तो दुष्ट लोग उसकी हंसी उड़ाते हैं , परन्तु सज्जन लोग उसे दिलासा दिया करते हैं ।।








भगवान एक है , लेकिन उसके कई रूप है , वो सभी का निर्माणकर्ता है और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है ।







कुमार्ग से कमाया गया हुआ धन कुछ देर के लिए प्रसनता दे सकता है । पर अंत में रुलाता हुआ ही विदा होता है । बिना परिश्रम किये मुफ्त में मिला हुआ धन भी बुराईयों को ही जन्म देता है ।









मृत्युपर्यन्त काम करो , मैं तुम्हारे साथ हूँ , और जब मैं नहीं रहूंगा , मेरी आत्मा तुम्हारे साथ काम करेगी ।








यदि तुम दूसरों के अपराध क्षमा करोगे , तो परमात्मा तुम्हें क्षमा करेगा , परन्तु यदि तुम दूसरों के अपराध क्षमा नहीं करोगे , तो परमात्मा भी तुम्हारे अपराध क्षमा नहीं करेगा ।।







और क्या कभी यह जाना गया है कि प्रेम स्वयं अपनी गहराई जानता है जब तक की बिछड़ने का वक्त ना आये ।






पंछी रोये देखकर , अपना उजड़ा गांव ।

 पेड़ - पेड़ है कट चले ,  कहाँ मिलेगी छांव ।।








वजन या कद के आधार पर नहीं । उसके व्यक्तित्व और चरित्र के आधार पर किसी को सबल या दुर्बल आंका जाना चाहिए ।







Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आदर्श वाक्य in Hindi

Hindi good thoughts हिंदी सुविचार

जीवनोपयोगी सुविचार