प्रेरणादायक हिन्दी अनमोल वचन
1.
श्रेष्ठ पुरूष दूसरे पापाचारी प्राणियों के पाप को नहीं ग्रहण करता , उन्हें अपराधी मानकर उनसे बदला लेना नहीं चाहता । इस उत्तम सदाचार की रक्षा करनी चाहिए , क्योंकि सदाचार ही सत्पुरुषों का आभूषण है ।
2.
उत्कृष्टता का दृष्टिकोण ही जीवन को सुरक्षित एवं सुविकसित बनाने का एकमात्र उपाय है ।
3.
जो मनुष्य अपनी शक्ति के अनुसार बोझ लेकर चलता है वह किसी भी स्थान पर गिरता नहीं है और न दुर्गम रास्तों में विनष्ट होता है ।
4.
जो थोड़े से संतुष्ट रहते हैं , उन्हें सासांरिक वासनाये नहीं सताती । जो समय पर सीमित मात्रा में स्वास्थ्यानुकूल भोजन करते हैं उन्हें रोग - शोक नहीं घेरते ।
5.
त्याग का आनंद स्वर्ग से बढ़कर है ।
6.
पतंगे हवा के विपरीत सबसे अधिक ऊंचाई छूती हैं , उसके साथ नहीं ।।
7.
दूसरों के प्रति धोखा , आक्रमण , हिंसा , दुर्व्यवहार , द्वेष आदि अनेक प्रकार के अपराध लोग करते हैं । अपने आप के प्रति वैसा ही अपराध आलस्य है । इससे अपना जीवन नष्ट होता है ।
8.
एक आईना ऐसा बना दे , जो चेहरा नहीं नियत दिखा दे ।
9.
किसी दुखी के आंसू पोंछते समय असाधारण आत्म सन्तोष प्राप्त होता है ।
10.
Comments
Post a Comment